Pakad Lo Hath Banwari Nahi To Doob Jayenge Lyrics

Spread the love

Pakad Lo Hath Banwari Lyrics.The Hindi Bhakti Bhajan Sung By Upasana Mehta. Lyrics Of This Song Is Traditional While Music Composed By Binny Narang

Pakad Lo Hath Banwari Nahi To Doob Jayenge Lyrics – Upasana Mehta Lyrics

SingerUpasana Mehta
MusicBinny Narang
Song WriterTraditional



पकड़ लो हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी
पकड़ लो हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी


धरी है पाप की गठरी
हमारे सर पे ये भारी
धरी है पाप की गठरी
हमारे सर पे ये भारी
वजन पापों का है भारी
इसे कैसे उठाऐंगे
पकड़ लों हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी

फँसी है भँवर में नईया
प्रभु अब डूब जाएगी
फँसी है भँवर में नईया
प्रभु अब डूब जाएगी
खिवैया आप बन जाओ
तो बेड़ा पार हो जाये
पकड़ लो हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी


तुम्हारे ही भरोसे पर
जमाना छोड़ बैठें हैं
तुम्हारे ही भरोसे पर
जमाना छोड़ बैठें हैं
जमाने की तरफ देखो
इसे कैसे निभाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी

दर्दे दिल की कहें किससे
सहारा ना कोई देगा
दर्दे दिल की कहें किससे
सहारा ना कोई देगा
सुनोगे आप ही मोहन
और किसको सुनाऐंगे
पकड़ लों हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी
तुम्हारी लाज जाएगी
तुम्हारी लाज जाएगी.







How useful was this post?

Click on a star to rate it!


Spread the love