Tu Ladki Hai Oxygen Nahi| Khesari Lal Yadav Khushbu Tiwari Lyrics
Song Name | Tu Ladki Hai Oxygen Nahi |
Singer(s) | Khesari Lal Yadav Khushbu Tiwari |
Lyricist(s) | Yadav Raj |
Music(s) | Om Jha |
Music Label | Speed Record Bhojpuri |
Lyricsknow
Tu Ladki Hai Oxygen Nahi | Khesari Lal Yadav Khushbu Tiwari Lyrics
जे दूर होया ते की हलात वे परदेसी बता,
कट रही कैसे तेरी रात वे परदेशी बता |
तू छोड़ गयी दिल तोड़ गयी चल कोई नहीं,
मैं तड़पा और तू रोई नहीं चल कोई नहीं
तू छोड़ गयी दिल तोड़ गयी चल कोई नहीं ,
मैं तड़पा और तू रोई नहीं चल कोई नहीं
अब तेरे लिए मैं रोऊ सारी रात न मैं सोउ,
अब तेरे लिए मैं रोऊ सारी रात न मैं सोउ ,ऐसा रीज़न नहीं…
तुझे क्या लगा मुझे छोड़ देगी और मैं मर जाऊंगा घंटा
तू लड़की है कोई ऑक्सीजन नहीं
तू लड़की है कोई ऑक्सीजन नहीं ऑक्सीजन नहीं
मैं पड़ा था तेरे प्यार में तुझे मान के बेबी अपना
तुझे डेट किया तेरा वेट किया देखा तेरा ही सपना
हर पल तेरा मैंने केयर किया हर बात तेरे से शेयर किया
और तूने बेबी कही और अफेयर किया
आजा दिल पे लगा दू डेटॉल की गम तेरा कम जायेगा
छोडो गुस्सा रखो फिलिंग फ्रिज में की प्यार फिर से जम जायेगा
की रंग दी दिल की दीवारी वाइट पेंट से तेरी यादो को धोया डिटेर्जेंट से
मेरे बाबू मेरे सोना तुझे क्या हो गया काहे मुझसे तू ऐसे खफा हो गया
अब दिल से दिल ये मिले फिर प्यार की फूल खिले ऐसा सीजन नहीं
तुझे क्या लगा की तू छोड़ के चली जाएगी तो मैं सूखे पत्ते की तरह बिखड़ जाऊंगा
धत्त घंटा तू लड़की है, कोई ऑक्सीजन नहीं
तू लड़की है कोई ऑक्सीजन नहीं ऑक्सीजन नहीं
Found Any Mistake in Lyrics?, Please Report In Contact Section with Correct Lyrics